1- जब JE-2,JE-1 ,Merge हुआ तो JE-1 के 5500-9000 के अनुसार फिक्सेसन क्यों नहीं हुआ?
2- SE-SSE Merge हुआ तो 7400-11500 के अनुसार फिक्सेसन क्यों नहीं हुआ?
3- जब ग्रुप डी खत्म हो गया तो ग्रुप सी JE/SSE को ग्रुप बी में क्यों नहीं रख सकते?
4- जब JE, SSE की योग्यता इंजीनियरिंग हो गयी तो रेल में HOER में सुधार कर टेक्निकल में सुपरवाइजर शब्द क्यों नहीं हटाया गया?
5- रेल तंत्र अधिकारी,कर्मचारी नाम से खुश है कभी इंजीनियर नाम नहीं बोलना चाहते,यह अंग्रेज गुलामी की सोच कब दूर होगी?
6- TA के फॉर्म में कर्मचारी की जगह लेने वाले अधिकारी का हस्ताक्षर होता है यह क्या संकेत देता है?
7-हम सब खुद को इंजीनियर कब कहना शुरू करेंगे?
8- मजदूर संगठन मजदूर के लिए लड़ाई लड़ता है और गैंगमैन,तकनीशियन को JE, SSE के विरुद्ध तैयार करता है, कभी JE, SSE का मुद्दा नहीं उठाया गया क्यों?
9- रेल में भर्ती हुआ JE, SSE को MACP देते समय ट्रेनिंग पीरियड नहीं जुड़ता है अभी तक इस मुद्दे को कोर्ट में इंजीनियर एसोसिएशन उठाया क्योंकि यह मुद्दा किसी गैर तकनीक या बाबूजी से जुड़ा नहीं है?
10- 2009 में रेल बोर्ड ने 75% SSE को अपग्रेड 4800 करने के लिए DOPT और फाइनेंस को लिखा था फिर RBE 155/2022 सभी को क्यों दिया,जो SSE का था?
11- JE 4200GP और MCF 4200GP एक ही ग्रेड में क्यों रहेगा?
12- JE, SSE प्रबंधन,नियंत्रक का अहम भाग है तो इसका प्रतिनिधि ट्रेड यूनियन जो मजदूर का प्रतिनिधि है कैसे उत्तरदायी हो सकता है?
13- माता-पिता आपका परिवार का हिस्सा क्यों नहीं हो सकता?उसके बुढ़ापे में आप सहयोगी क्यों नहीं हो सकते?
14- नई मशीन रेल में आ रही तो बिना ट्रेनिंग कौन ऑपरेट करेगा,इसका आवाज कौन उठाएगा?
15- जब रेल में ड्राइवर है तो ट्रैक मशीन SSE/JE क्यों ड्राइव करेगा?
16- जब SSE ट्रैक पर रन ओवर होता है तो उसके बचाव में कोई गैंग मैन जख्मी क्यों नहीं हुआ?
17-रन ओवर के बाद कोई निवारण व्यवस्था क्यों नहीं सुनिश्चित हुई?
18- 24 घंटे SSE/JE जिम्मेदारी से ड्यूटी करता है,ट्रैक,वैगन,इंजन के खतरों से खेलता है परंतु सेफ्टी अलाउंस नहीं मिलता,केवल कंट्रोलर को ही मिलता है क्यों?
19- आपको बोनस 78 दिन का ₹17951/- मिलता है,क्या यही आपका वेतन है?
20- OPS से NPS लाते समय रेल कर्मी का प्रतिनिधि क्या कर रहे थे?अब NPS से UPS आ रहा है तो उसमें इनका क्या रोल है? OPS पाने का आंदोलन यह प्रतिनिधि अब क्यों दिखावा करते हैं?
21- रेल में क्या इंजीनियर भारत रत्न के लायक कार्य नहीं कर रहे हैं?
22- रेल में केवल तकनीकी वर्ग के साथ ही नाइंसाफी क्यों होती है?
23- ज्यादे वेतन पाने वाले CLI, LP, मोटरमैन SSE 4600 से वरीयता में RBE92/2015 द्वारा ऊपर क्यों हो जाते हैं,क्या रेल में शिक्षा का महत्व नहीं है?
ऐसे बहुत प्रश्न हैं,एक बार अपने लिए,रेल और रेल परिवार के लिए जरूर सोचें,संगठन मजबूत करें। जय हिंद,जय भारत।✊
No comments:
Post a Comment